जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के मार्गदर्शन में पुलिस ग्राउंड बिलासपुर से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई.फिट इंडिया मिशन के तहत – ” THE SUNDAY ON CYCLE” “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर निकली गई साइकिल रैली.
साइकिल रैली में जिला बल, सीएएफ व नगर सेना के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए 






