छत्तीसगढ़ में सरकार का बड़ा फैसला: युक्तियुक्तकरण के बाद स्कूलों के वित्तीय अधिकार रोके गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 29 मई 2025। युक्तियुक्तकरण के फैसले पर सरकार फिलहाल कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। शिक्षकों के विरोध के बीच जिस तरह से शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए काउंसिलिंग का आदेश जारी हुआ, अनिश्चितकालीन हड़ताल के ऐलान के बावजूद स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की सूची जारी हुई, उससे तो यही मालूम हो रहा है कि सरकार युक्तियुक्तकरण को लेकर अपने फैसले पर अडिग है।

अब युक्तियुक्तकरण को लेकर एक और कड़ा फैसला लिया गया है। जिन स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया है, उनके वित्तीय अधिकार रोक दिये गये हैं। समग्र शिक्षा की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश जारी कर कहा गया है कि जिन स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया है, उनका अनुदान तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के उपरोक्त संदर्भित पत्र अनुसार 10463 शालाओं का युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी किया जा चुका है। ऐसे शालाएं जिनका युक्तियुक्तकरण किया गया है, उन्हें सत्र 2025-26 में जारी समस्त अनुदान की राशि आज दिनांक के उपरांत व्यय नहीं करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें एवं ऐसे शालाओं को जारी समस्त आहरण सीमा को वापस लेकर कृत कार्यवाही से यथाशीघ्र राज्य कार्यालय को अवगत करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Best Flying School