अपनी हत्या बर्दाश्त, RTI वसूलीबाजों की मंशा पूरी नहीं होने दूंगा… हमले के बाद बोले राज्‍य सूचना आयुक्तअपनी हत्या बर्दाश्त, RTI वसूलीबाजों की मंशा पूरी नहीं होने दूंगा… हमले के बाद बोले राज्‍य सूचना आयुक्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • उत्‍तर प्रदेश के राज्‍य सूचना आयुक्‍त मोहम्‍मद नदीम के ऊपर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ। एक वकील दीपक शुक्‍ला ने उनका गला दबाने का प्रयास किया। फिर जूता फेंककर मारा। जूता नदीम के सिर से टकराकर नीचे गिर गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में बुधवार को एक अजीब घटना हुई। एक वकील दीपक शुक्ला ने राज्य सूचना आयुक्त मोहम्‍मद नदीम पर हमला कर दिया। उसने पहले उनका गला दबाने की कोशिश की और फिर जूता फेंक कर मारा। यह सब सुनवाई के दौरान हुआ। वहां मौजूद लोगों ने दीपक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दीपक के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है। राज्‍य सूचना आयुक्‍त नदीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि उन्‍हें अपनी हत्‍या बर्दाश्‍त है, लेकिन वह आरटीआई वसूलीबाजों की मंशा पूरी नहीं होने देंगे।

राज्‍य सूचना आयुक्‍त नदीम ने X पर लिखा है– ‘मैं हमले से डरने वाला नहीं। कुछ लोग RTI को वसूली का जरिया बनाकर आम जन की ताकत को खत्म करना चाहते हैं यह कदापि नहीं होने दूंगा। मुझे अपनी हत्या बर्दाश्त है लेकिन जीते जी वसूलीबाज लोगों की मंशा पूरी नहीं होने दूंगा।’

फैसला अपने पक्ष में देने के लिए चिल्‍लाने लगा दीपक
राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम बुधवार को एस-7 नंबर कमरे में सुनवाई कर रहे थे। तभी दीपक शुक्ला का मामला सामने आया। यह मामला राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया, प्रयागराज से जुड़ा था। सुनवाई के दौरान दीपक चिल्लाने लगा। उसने कहा कि उसके मामले की सुनवाई ठीक से करो और फैसला उसके पक्ष में दो। जब नदीम ने उसे टोका, तो वह गुस्सा हो गया। नदीम के अनुसार, दीपक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने उनका गला दबाने की कोशिश की। जब वह इसमें सफल नहीं हुआ, तो उसने जूता निकालकर उनके सिर पर मारा। जूता उनके सिर से टकराकर कुर्सी के पास गिर गया। दीपक ने उन्हें कई तरह की धमकियां भी दीं।

दीपक ने कई अपमानजनक पोस्‍ट डाले हैं: सूचना आयुक्‍त

इसी बीच सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग वहां पहुंचे। उन्होंने दीपक को पकड़ लिया। पुलिस उसे कोतवाली ले गई। वहां उसके खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज किया गया। राज्‍य सूचना आयुक्त नदीम ने अपनी शिकायत में लिखा है कि दीपक ने उनके खिलाफ कई अपमानजनक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर डाले हैं। वह लगातार सूचनाएं मांगता रहता है। उसके कई मामले अभी लंबित हैं। नदीम ने दीपक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Best Flying School