मोहित निझावन ने अपने अनोखे विचार पर भरोसा रखते हुए 90 लाख रुपये की सैलरी वाली नौकरी छोड़कर माइक्रोग्रीन्स स्टार्टअप शुरू किया। बिना खेत या जमीन के, ट्रे में पानी डालकर उगाई जाने वाली इस फसल का उनका व्यवसाय अब सालाना 1.44 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर चुका है। चंडीगढ़ निवासी मोहित मुंबई की एक फार्मा कंपनी में काम करते थे, जहां उन्होंने कैंसर मरीजों के महंगे इलाज और उनकी बिगड़ती सेहत को देखा। अपने भाई व रिश्तेदारों को इस बीमारी से जूझते देख उन्होंने महसूस किया कि खराब जीवनशैली और खानपान इसका बड़ा कारण है।
2020 में उन्होंने नौकरी छोड़कर अपनी छत पर ब्रोकली, फूलगोभी, सरसों, मेथी और मूली सहित 21 तरह के बीजों से माइक्रोग्रीन्स उगाने की शुरुआत की। परिवार की नाराजगी के बावजूद उन्होंने Embryonic Greens Pvt Ltd नाम से कंपनी बनाई, जो अब Greenu ब्रांड के तहत माइक्रोग्रीन्स बेचती है। उनकी कंपनी हर महीने 12 लाख रुपये का कारोबार कर रही है और वे किसानों को माइक्रोग्रीन्स की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।






