पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने किया दूधवाले पर चापड़ से प्राणघातक हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर। अवैध संबन्ध के संदेह मे आरोपी ने दूध वाले पर चापड से प्राणघातक हमला कर लहू लूहान कर दिया। वही वारदात के वक्त आसपास के लोग मौके पर उपलब्ध थे लेकिन किसी ने उसे बचाने सामने नहीं आया।उक्त मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मरीमांई मंदिर के पास की है। जहां रहने वाले एक ड्राइवर मोहम्मद मोबिन को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था की उसकी पत्नी का दूध वाले के साथ अवैध संबन्ध है, और इसी शक के घात लगाकर आरोपी ने दूध वाले जयपाल साहू पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहू लूहान हो कर वही गश्त खाकर गिर पड़ा ।

किसी तरह उसे हॉस्पिटल ले जाया गया ,जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।वही उक्त पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपी उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी को मारने उसके मायके तिफरा भी गया था लेकिन अपने प्रयास में वह सफल न हो सका।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त घटना की सूचना पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी द्वारा चरित्र शंका के कारण ही उक्त आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया  है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Best Flying School