व्याख्याता प्रमोशन: डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालकों को भेजा पत्र, 13 मई को 11 बजे तक मांगी गयी ये जानकारी…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर – व्याख्याता प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है। प्रमोशन प्रक्रिया के बीच डीपीआई ने सभी जेडी को पत्र भेजकर व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु प्रेषित प्रस्ताव में संबंधित शिक्षकों का एम्प्लॉयी आई.डी. उपलब्ध कराने को कहा है।

पत्र में कहा गया है कि व्याख्याता ई एवं टी संवर्ग के पद पर पदोन्नति हेतु संयुक्त संचालकों के जरिये प्रस्ताव मंगाया गया था। लेकिन, जेडी की तरफ से प्रेषित प्रस्ताव में संबंधित कर्मचारियों का एम्प्लॉयी आई.डी. नहीं थी।

अब डीपीआई ने प्रस्ताव में संबंधित कर्मचारियों की एंप्लाई आईडी को शामिल कर जानकारी मंगायी है। ई एवं टी संवर्ग कि हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में जानकारी यूनिकोड फॉन्ट में, विषयवार अलग-अलग, 13 मई तक उपलब्ध कराने को कहा है। इसके लिए टाइमिंग भी निर्धारित की गयी है, 11 बजे तक ये जानकारी उपलब्ध कराना होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Best Flying School